टीवी एक्ट्रेस Arti Singh ने शादी के बाद ससुराल में पति संग मनाई अपनी पहली होली, देखें रोमांटिक तस्वीरें
Byline: Aishwarya Gupta
15/03/2025
टीवी की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक आरती सिंह ने पिछले साल बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी की थी.
Instagram@artisingh5
एक्ट्रेस आए दिन अपने पति संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जो फैंस को भी काफी पसंद आती हैं.
Instagram@artisingh5
अब हाल ही में आरती सिंह ने होली की तस्वीरें भी शेयर की है. ये होली एक्ट्रेस के लिए काफी स्पेशल थी. जी हां, शादी के बाद ससुराल में यह उनकी पहली होली जो है.
Instagram@artisingh5
तस्वीरों में आरती सिंह रेड कलर की बंधेज साड़ी में सजधज कर जश्न मनाती दिखाई दी. उन्होंने हाथों में मेहंदी और ढेर सारी चूड़ियां भी पहनी है.
Instagram@artisingh5
इसी के साथ, आरती के पति दीपक चौहान इस दौरान येलो कलर के कुर्ते में नजर आए. तस्वीरों में दोनों बंदूक से जमकर गुलाल उड़ात हुए नजर आ रहे हैं.
Instagram@artisingh5
साथ ही, कई तस्वीरों में आरती सिंह अलग-अलग रंगों में रंगी हुई नजर आ रही हैं. उनकी ये तस्वीरें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Instagram@artisingh5
होली के दौरान आरती और दीपक काफी रोमांटिक होते भी दिखे. इस तस्वीर में आरती अपने बेटर हाफ को प्यार से रंग लगाती नज़र आ रही हैं.
Instagram@artisingh5
वहीं, शेयर की गई तस्वीरों में एक तस्वीर ने सभी का ध्यान खींच लिया. इस तस्वीर में दीपक ने अपनी वाइफ आरती को गोद में उठाया हुआ है.
Instagram@artisingh5
औरदेखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
बॉयफ्रेंड संग Celebrity Masterchef पहुंचीं Hina Khan, रिवील करेंगी शादी की डेट!
'बिग बॉस 17' फेम यूट्यूबर Anurag Dobhal ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, सामने आई क्यूट तस्वीरें