Heading 1

रणवीर सिंह ने शाहरुख खान को किया रिप्लेस, बने नए डॉन

Image Credit: instagram/@ranveersingh

डॉन का इंजतार न सिर्फ 11 मुल्कों की पुलिस को है, बल्कि अब तो डॉन के फैन्स भी उससे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Image Credit: instagram/@hindi_cinemaa

1978 में दर्शक पहली बार डॉन से रूबरू हुए थे. सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने इस किरदार को निभाया था. 

Image Credit: instagram/@anx.media

2006 और 2011 में शाहरुख खान डॉन बने और दर्शकों के दिलों पर राज किया. 

Image Credit: instagram/@iam4sunrise

फरहान अख्तर डॉन 3 में अपनी स्टोरीटेलिंग के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिल जीतने के लिए तैयार हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: instagram/@faroutakhtar

'डॉन 3' की स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर एक एक्टर का नाम खूब चल रहा है. 

Image Credit: instagram/@IMP_poster

बाजीराव और अलाउद्दीन खिलजी जैसे शानदार किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह डॉन बनेंगे.

Image Credit: instagram/@ranveersingh

अब ऐलान हो चुका है कि रणवीर सिंह डॉन बनेंगे, देखना यह है कि गली बॉय किस गहराई से डॉन के किरदार में उतरता है.

Image Credit: instagram/@ranveersingh

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

आईएमडीबी रेटिंग में ये हैं 8 सबसे फ्लॉप फिल्में

अपनी फिल्म के विलेन की 'दीवानी' हो गई थीं दीपिका

Click Here