पंजाब से पहुंचा कनाडा, अब फैन्स ही नहीं बॉलीवुड सितारों के दिलों पर भी राज करता है यह सिंगर
All Image Credit: Instagram/@ap.dhillxn
एपी ढिल्लों उर्फ अमृतपाल सिंह ढिल्लों ऐसे पंजाबी सिंगर हैं जिनकी भारत में ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया में दीवानगी है.
एपी ढिल्लों का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 1993 में हुआ.
एपी ने सिविल इंजीनियरिंग में की डिग्री ले रखी है, वह डिप्लोमा करने के लिए कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया गए थे और तब से वहीं रह रहे हैं.
एपी ने 2019 में सिंगिंग करियर शुरू किया और वह फेक और फरार गाने लेकर आए.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
इसके बाद 2020 में उनके डेडली सॉन्ग ने तो धूम ही मचा दी थी. इसके अलावा उनका ड्रॉपटॉप सॉन्ग भी खूब पसंद किया गया.
2020 में एपी का गाना ब्राउन मुंडे आया और छा गया. यह गाना उनका गुरिंदर गिल के साथ था.
अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एपी ढिल्लों को लेकर डॉक्युसीरीज 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ अ काइंड'रिलीज होने जा रही है.
इस डॉक्युसीरीज को जय अहदम ने डायरेक्ट किया है और इसके चार एपिसोड होंगे. इसमें एपी की पूरी जर्नी देखने को मिलेगी.
एपी ढिल्लों का यह डॉक्युसीरीज 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. एपी ढिलों की बॉलीवुड में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.