इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये 5 धांसू वेब सीरीज, दिखेगी राजनैतिक चक्रव्यूह से लेकर जादुई दुनिया तक की कहानी

Image Credit: Netflix

कालकूट: विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी और सीमा बिस्वास की यह वेब सीरीज 27 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज हो रही है.

Image Credit: https://www.instagram.com/itsvijayvarma

द विचर सीजन 3 वॉल्यूम 2: नेटफ्लिक्स पर 26 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस सीजन को देखने के लिए लोग बेताब है.

Image Credit: Netflix

कैप्टन फॉल: यह कार्टून वेब सीरीज 28 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सीरीज की कहानी एक कैप्टन कैसे तस्करी के मामले में घिर जाता है और मुसीबत में फंस जाता है, उसे लेकर है.

Image Credit: Netflix

ममन्नान: मारी सेल्वराज के निर्देशन में बनी वाडिवेलु, उदयनिधि स्टालिन, फहाद फासिल, कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म 27 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Image Credit: Netflix

डीपी सीजन 2: डीपी सीरीज के आने की कहानी आपको इस सीजन में देखने को मिलेगी. ये सीरीज 28 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

Image Credit: Netflix

और देखें

नोरा फतेही ने अतरंगी अंदाज में शेयर किया फोटोशूट

GHKKPM: इच्छाधारी नागिन बनेगी 'गुम है किसी के प्यार में' की सई

एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

Click Here