नोरा ने शेयर किया फोटोशूट, लोग बोले- होली खेलकर कपड़े नहीं धोए

https://www.instagram.com/norafatehi/

नोरा फतेही ने अतरंगी अंदाज में अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है. इसमें वह रंग-बिरंगी ड्रेसेज में नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/norafatehi/
https://www.instagram.com/norafatehi/

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर अपनी पांच फोटो शेयर की हैं, जिनमें वह एकदम अतरंगी अंदाज में हैं और फोटो भी कमाल हैं.

https://www.instagram.com/norafatehi/

नोरा फतेही के फैन्स को उनकी ये फोटो खूब पसंद आ रही हैं. उनके इस फोटोशूट को फैन्स एकदम नया अंदाज बता रहे हैं.

https://www.instagram.com/norafatehi/

नोरा फतेही की फोटो पर एक फैन ने मजेदार कमेंट किया है और लिखा है कि अगर होली खेल के कपड़े ना धोएं तो कपड़े ऐसे ही हो जाते हैं.

https://www.instagram.com/norafatehi/

31 वर्षीय नोरा फतेही मूल रूप से कनाडा की रहने वाली हैं. उन्होंने हिंदी फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ सुंदबन्स' से बॉलीवुड में कदम रखा.

https://www.instagram.com/norafatehi/

'बाहुबली: द बिगिनिंग' में नोरा फतेही मनोहारी गाने में नजर आई थीं और इस गाने को खूब पसंद भी किया गया था.

https://www.instagram.com/norafatehi/

नोरा फतेही बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं और उनको बिग बॉस में काफी पसंद भी किया गया था.

https://www.instagram.com/norafatehi/

नोरा फतेही बॉलीवुड में ढेरों स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं और उनकी मौजूदगी सफलता की गारंटी बन चुकी है.

और देखें

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

OTT: सिनेमा के धुरंधर बने ओटीटी के सिकंदर

Click Here