इच्छाधारी नागिन बनेगी 'गुम है किसी के प्यार में' की सई!

All Image credit : https://www.instagram.com/ayesha.singh19/

'गुम है किसी के प्यार में' टीवी सीरियल में सई के किरदार से फेमस हुईं आयशा सिंह.

छोटी सरदारनी सीरियल के लिए दिया था 'गुम है किसी  के प्यार में' से पहले ऑडिशन. लेकिन बात नहीं बन पाई.

आयशा सिंह ने शीन का किरदार निभाने के लिए 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन बाद में उन्हें सई का किरदार मिला.

सई के किरदार से फैंस के दिल में आयशा सिंह आज घर-घर में पहचान बना चुकी हैं.

विराट के किरदार में नील भट्ट के साथ सई यानी आयशा सिंह के रोमांस को फैंस ने काफी सराहा और दोनों की जोड़ी को #Sairat का नाम दिया.

आयशा सिंह  के एकता कपूर के हिट सीरियल नागिन के सातवें सीजन में नजर आने की खबरें हैं. हालांकि अभी कुछ ऑफिशल नहीं हुआ है. 

आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के अलावा कई कलाकारों ने 'गुम है किसी के प्यार में' को लंबे लीप के बाद अलविदा कह दिया है.

और देखें

साउथ सुपरस्टार विक्रम की 'ध्रुव नक्षत्रम' का सॉन्ग रिलीज

बिग बॉस हाउस में खुलकर धमका रहे Elvish Yadav

सुपरमॉडल Gigi Hadid गिरफ्तार, जुर्माने के बाद रिहा

सिनेमा के धुरंधर बने OTT के सिकंदर

Click Here