एक-दो नहीं 10 भाषाओं में रिलीज होगी साउथ की यह फिल्म, अकेली मूवी भारी पड़ेगी पूरे बॉलीवुड पर
मेगास्टार सूर्या की 'कांगुवा' की धांसू पहली झलक रिलीज हो गई है. इस टीजर ने फिल्म जगत में खलबली मचाकर रख दी है.
All Image Credit: Image Credit: https://twitter.com/MusicThaman/
सूर्या की 'कांगुवा' को 3डी फॉर्मेट में 10 भाषाओं में रिलीज किए जाने की तैयारी है.
Image Credit: https://twitter.com/RockybhaiOffcl
'कांगुवा' की पहली झलक फिलहाल तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज की गई है.
Image Credit: https://twitter.com/RockybhaiOffcl
'कांगुवा' का बजट लगभग 200 से 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में ऐसा एक्शन देखने को मिलेगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है.
Image Credit: https://twitter.com/RockybhaiOffcl
'कांगुवा' में धमाकेदार विजुअल्स, एपिक म्यूजिक और सूर्या की दमदार स्क्रीन उपस्थिति ने इस टीजर के बाद फैन्स में फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ा दिया है.
'कांगुवा' में सूर्या और दिशा पाटनी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन शिवा ने किया है.
Image Credit: https://twitter.com/saregamasouth/
दिलचस्प यह कि 'कांगुवा' में 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद का म्यूजिकल स्कोर है.
Image Credit: https://twitter.com/Suriya_offl