Image credit: ANI

Byline: AIshwarya Gupta 

Instagram/@ms.dipika

शोएब और दीपिका की
शादी से खुश नहीं था कोई? एक्टर ने बताया ऐसा था घरवालों का रिएक्शन

टीवी की दुनिया के फेमस और लवली कपल में से एक शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बने रहेत हैं. 

Instagram/@ms.dipika

दोनों टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट पर मिले थे और वही से ही कपल के प्यार की शुरुआत हुई. 

Instagram/@ms.dipika

अब हाल ही में शोएब ने अपनी और दीपिका की पर्सनल लाइफ पर बात की है और बताया है कि दोनों के रिश्तों पर कैसा था घरवालों का रिएक्शन.

Instagram/@ms.dipika

'लॉन्ग ड्राइव विद फैजू पॉडकास्ट' में शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका और वो ससुराल सिमर के सेट पर मिले थे.

Instagram/@ms.dipika

शोएब ने बताया कि दीपिका और वे साल 2015-16 में ऑफिशियल रिलेशनशिप में आए थे. उन्होंने साल 2018 में शादी रचाई थी.

Instagram/@ms.dipika

इसके बाद फैजू ने शोएब इब्राहिम से पूछा कि क्या उन दोनों के घरवालों को उनके रिश्ते से कोई परेशानी थी. 

Instagram/@ms.dipika

इसपर एक्टर ने जवाब दिया कि दोनों के ही परिवार की तरफ से किसी भी तरह की समस्या नहीं थी. किसी को भी हमारे रिश्ते से परेशानी नहीं थी.

Instagram/@ms.dipika

एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अपनी मां को दीपिका के बारे में बताया था तो उनकी मां ने उनसे कहा था कि वो उनकी आंखों (शोएब) में प्यार देख सकती हैं. 

Instagram/@ms.dipika

वहीं, दीपिका के परिवारवालों के रिएक्शन पर बात करते हुए शोएब ने कहा कि दीपिका के परिवार की तरफ से भी कोई आपत्ति नहीं थी.

Instagram/@ms.dipika

शोएब ने बताया कि एक्ट्रेस के पिता ने दोनों से कहा था, "तुम बोलो, जो बोलो, हम रेडी हैं. खुशी तुम लोगों की है. तुम लोगों को जीना है, जिंदगी बितानी है साथ में."

Instagram/@ms.dipika

और देखें

मां अन्‍नपूर्णा हो जाएंगी खुश, अगर चमकेगा आपका किचन काउंटर...पर कैसे?

खाली पेट नहीं खानी चाहिए ये चीजें... डाइजेशन पर पड़ सकता है असर, झेलनी पड़ सकती है एसिडिटी 

कूलर भी देगा AC जैसी हवा, अगर नहीं करेंगे ये गलती 

इंस्टाग्राम Reels Viral करने के लिए 5 जोरदार ट्रिक्स

Click Here