दूसरी शादी के बाद हनीमून पर निकले मुनव्वर और महजबीन? वायरल हुई बेगम की ये खूबसूरत तस्वीर 

Story created by Aishwarya Gupta 

01/06/2024

स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Instagram/@munawar.faruqui

हालांकि, इस पर अभी तक कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने कोई बयान नहीं दिया है.

Instagram/@munawar.faruqui

वहीं, कुछ दिनों पहले उन्हें लेकर खबरें आईं कि उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाल के साथ निकाह कर लिया है. 

X/@ItsAarti_

दोनों की केक काटते हुए काफी तस्वीरें भी वायरल हुई, जो फैंस को काफी पसंद आई. लेकिन अब कहा जा रहा है की कपल हनीमून पर निकल पड़े. 

X/@ItsAarti_

सोशल मीडिया पर महजबीन की एक फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह ब्लैक रंग की ड्रेस में लोनावला की सड़कों पर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

X/@realwitcher_

तस्वीर को देखने के बाद लोगों को उनके बैकग्राउंड में खड़ी ब्लैक रेंज रोवर दिखाई दी, जो कुछ फैंस को मुनव्वर की लग रही है.

X/@realwitcher_

हालांकि, इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि मुनव्वर और महजबीन साथ में छुट्टियां एन्जॉय रहे हैं. 

X/@realwitcher_

इससे पहले भी महजबीन कोटवाल  की एक तस्वीर वायरल हो चुकी है, जिसमें वह निकाह के लिए साइन करती नज़र आई थीं. 

X/@realwitcher_

और देखें

शादी के बाद पहली बार सामने आई मुनव्वर और महजबीन की तस्वीर

'तारक मेहता' के टप्पू ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक वीडियो!

'गुम है किसी के प्यार में' फेम आयशा सिंह की कैसे हो गई ऐसी हालत?

जरा संभलकर...! आज रात पृथ्वी के करीब से गुजरेगा 250 फीट का ऐस्टरॉइड

Click Here