'तारक मेहता' के टप्पू ने सीक्रेट गर्लफ्रेंड संग शेयर की रोमांटिक वीडियो! एक्टर को मिल गया प्यार?
Story By Aishwarya Gupta
01/06/2024 टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का रोल निभाने वाले एक्टर राज अनादकट अपनी लव लाइफ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
Instagram/@raj_anadkat
राज का नाम कई बार सीरियल में बबीता जी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के साथ जुड़ा है.
Instagram/@raj_anadkat
दोनों की सगाई की खबरें भी उड़ चुकी हैं. लेकिन इन तमाम अफवाहों पर ना तो मुनमुन दत्ता का ना ही राज अनादकट का कोई रिएक्शन आया.
Instagram/@raj_anadkat
वहीं अब राज ने मिस्ट्री गर्ल संग पहली बार अपना एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.
Instagram/@raj_anadkat
इस लड़की को राज की सीक्रेट गर्लफ्रेंड कहा जा रहा है. एक्टर का रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
Instagram/@raj_anadkat
इस वीडियो में राज ने अपना चेहरा तो दिखाया है, लेकिन पूरी वीडियो में मिस्ट्री गर्ल का चेहरा नज़र नहीं आया.
Instagram/@raj_anadkat
इस वीडियो की शुरुआत राज के हाथ में मौजूद एक डायरी से होती है, जिसमें शी इज माय एंजल (ये मेरी परी है) लिखा है.
Instagram/@raj_anadkat
वीडियो में दोनों के कई क्यूट मोमेंट को जोड़ा गया है. कभी राज अपनी मिस्ट्री गर्ल का हाथ पकड़ते हैं, तो कभी लड़की राज के कंधे पर सिर रख लेती हैं.
Instagram/@raj_anadkat
इस वीडियो के साथ कैप्शन में एक्टर ने लिखा, 'मिलना तेरा लागे कोई जादूगरी.' ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
Instagram/@raj_anadkat
और देखें
क्यों झुलस रही है दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा गर्मी? जान लीजिए ये कारण
चीन तक पहुंची चाय की दीवानगी, भारत से 6 गुना बड़ा है यहां की टी मार्केट
ये हैं देश के सबसे गर्म शहर जिन्होंने साल 2024 में तोड़े गर्मी के सभी रिकॉर्ड
अब चंद्रमा पर चलेगी ट्रेन, जानिए कितनी होगी रफ्तार, क्या होगा इसका काम
Click Here