परिणीति नहीं प्रियंका चोपड़ा को मीरा चोपड़ा ने किया फॉलो, शादी की चौथी तस्वीर में खुलेगा राज

Images: Social Media

Story By- Rosy Panwar

प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा के बाद एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा भी शादीशुदा चोपड़ा सिस्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गई हैं.

एक्ट्रेस मीरा ने जयपुर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल से शादी कर ली है.


नई दुल्हन मीरा चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम वेडिंग तस्वीरें शेयर की, जिनमें न्यूली मैरिड कपल को कैमरे के सामने खुशी से पोज देते देखा जा सकता है. 

एक तस्वीर में हम कपल पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते हुए देख सकते हैं. इनमें वरमाला समारोह की कुछ तस्वीरें भी हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

इनमें से तीसरी तस्वीर में एक्ट्रेस की खूबसूरत ब्राइडल एंट्री पर लोगों का ध्यान गया है, जिसमें वह रेड लहंगा में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

मीरा चोपड़ा के पति रक्षित केजरीवाल की बात करें तो वह बिजनेसमैन और चार्टेड अकाउंटेंट हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

लुक की बात करें तो मीरा चोपड़ा ने रेड लहंगा चुना. जबकि परिणीति चोपड़ा ने आइवरी कलर का ब्राइ़डल लुक चुना था. वहीं प्रियंका चोपड़ा ने रेड लहंगा पहना था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

मीरा चोपड़ा सुदेश चोपड़ा की बेटी है, जो कि प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा के कजिन हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह जी5 की फिल्म सफेद में नजर आईं थीं. इसके पहले वह अजय बहल की सेक्शन 375 में भी नजर आ चुकी हैं. 

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

21 में दूल्हे बने ये तीन सुपरस्टार

दिलीप-सायरा की शादी की अनदेखी फोटो

Story By Narinder Saini

Click Here