Saif-yqekmmqzqd.jpg

21 में दूल्हे बने ये तीन एक्टर, फिर तीनों ने की दूसरी शादी

Images: Social Media

Story By Narinder Saini

Snapinsta-fsqwvpmrqe.jpg

धर्मेंद्र की 1954 में प्रकाश कौर से शादी हुई थी और उस समय एक्टर 19 साल के थे.


Snapinsta-qgmwkbojyb.jpg


1980 में पहली शादी के 26 साल बाद धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली. 

Snapinsta-yvlpfrnhly.jpg


हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं.


आमिर खान ने 21 साल की उम्र में 1986 में रीना दत्ता से शादी कर ली थी. उस समय रीना 18 साल की थीं.


साल 2002 में 16 साल की शादी के बाद रीना और आमिर खान का तलाक हो गया.


आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की और उनसे भी 16 साल बाद 2021 में तलाक हो गया. किरण राव उनसे आठ साल छोटी थीं.


सैफ अली खान ने 1991 में 21 साल की उम्र में अमृता सिंह से शादी की थी. उस समय एक्ट्रेस 33 साल की थीं.


सैफ अली खान और अमृता सिंह का शादी के 13 साल बाद 2004 में तलाक हो गया. 


सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर से शादी की. 

और देखें

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस के जीजा थे महमूद

दिलीप-सायरा की शादी की अनदेखी फोटो

Click Here