दिलीप कुमार 22 साल छोटी सायरा पर छिड़कते थे जान, पहले नहीं देखी होगी शादी की ये PHOTOS

Images: Social Media

Story By- Shikha Yadav


दिलीप कुमार फिल्म इंडस्ट्री में ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर हैं. 

दिलीप कुमार ने 44 साल की उम्र में खुद से 22 साल छोटी सायरा बानो से शादी की थी.


11 अक्टूबर 1966 में दिलीप कुमार के साथ सायरा बानो शादी के बंधन में बंधी.

दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी के बाद कोई संतान नहीं हुई.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

ऑटोबायोग्राफी 'द सब्सटेंस एंड द शैडो' में एक्टर ने बताया था कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन किसी कारण बच्चे को जन्म नहीं दे सकीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो कोई बच्चा ना होने की वजह से दिलीप कुमार ने आसमां रहमान से दूसरी शादी की थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

आसमां तलाकशुदा थीं और हैदराबाद की रहने वाली थीं. हालांकि यह शादी ज्यादा नहीं चल पाई. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

एक्टर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया कि दूसरी शादी उनके लिए किसी हादसे की तरह थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

उन्होंने इस गलती के लिए सायरा से माफी मांगी. वे सायरा बानो के पास वापस लौट आए. इसके बाद दोनों का रिश्ता और गहरा हो गया.

और देखें

माधुरी हैं बॉलीवुड की दूसरी मधुबाला

2024 में मम्मी-पापा बनेंगे ये बॉलीवुड एक्टर्स

बेहद खूबसूरत हैं साउथ एक्टर्स की बीवियां

मार्च में साउथ ला रहा कॉमेडी, हॉरर और एक्शन की ट्रिपल डोज

Story By Narinder Saini

Click Here