हीरोइन बनने से पहले स्कूल टीचर थीं कियारा आडवाणी, डेब्यू के चार साल बाद मिली पहचान!
All Image Credit: Instagram/@kiaraaliaadvani
कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल हो गई हैं.
2014 में 'फगली' से करियर की शुरुआत हुई. धोनी बनी करियर की पहली हिट फिल्म लेकिन असल मायने में कियारा के लिए लकी रहा 'कबीर सिंह'.
'कबीर सिंह' कियारा के करियर की वो फिल्म बनी जिसमें उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर फ्रंटफुट पर खेलने का मिला.
फिल्म इंडस्ट्री में अब नाम बना चुकीं कियारा बचपन से ही फिल्मी थीं. उन्होंने बताया था कि वो गोविंदा के गाने सुना करती थीं और 'कभी खुशी कभी गम' के डायलॉग जुबानी याद थे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
दूसरे एक्टर्स की तरह कियारा ने भी इंडस्ट्री में आने के लिए अपना नाम बदला था. उनका नाम असल में आलिया था लेकिन इंडस्ट्री में आलिया भट्ट पहले से मौजूद थीं इसलिए उन्होंने एक अलग स्क्रीन नेम चुना.
कियारा ने अपना नाम प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'अनजाना अनजानी' से लिया था. इस फिल्म में देसी गर्ल के किरदार का नाम कियारा था.
कियारा ने कहा था, मुझे लगा ये कितना खूबसूरत नाम है. अगर मेरी बेटी होगी तो मैं उसका नाम यही रखूंगी लेकिन उससे पहले मुझे ही नाम की जरूरत पड़ गई.
कियारा की मां ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वो कॉलेज पास करने के बाद ही अपनी मर्जी का कोई काम कर सकती हैं.
फिल्मों में आने से पहले कियारा ने मुंबई के अर्ली बर्ड्स प्ले स्कूल में टीचर की नौकरी की थी. इस स्कूल की हेड मिस्ट्रेस उनकी मां थीं.