'खामोशी: द म्यूजिकल' के हुए 27 साल पूरे, इन 5 कारणों से आज भी है कल्ट फिल्म
Image Credit: Instagram/@iyanamjad
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने साल 1996 में एक निर्माता के रूप में अपनी यात्रा फिल्म खामोशी से शुरू की थी.
Image Credit: Instagram/@bhansaliproductions
'खामोशी - द म्यूजिकल' में सलमान खान और मनीषा कोइराला के साथ नाना पाटेकर, सीमा बिस्वास और हेलेन मुख्य भूमिका में हैं.
Image Credit: Instagram/@iyanamjad
यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी, जिसमें पहली बार सलमान और मनीषा की जोड़ी नजर आई थी.
Image Credit: Instagram/@iyanamjad
फिल्म 'खामोशी - द म्यूजिकल' की कहानी ही नहीं गाने को भी आज भी सिनेमा प्रेमी पसंद करते हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: youtube/@Venus Entertainment
फिल्म के गाने 'आज मैं ऊपर', 'बाहों के दरमियां' और 'जाना सुनो हम तुमपे मरते हैं' आज भी लोगों की यादों में बसे हुए हैं.
Image Credit: Instagram/@radhikaofficial
अपने एग्रेसिव और हाई-वॉल्यूम किरदारों के लिए जाने जाने वाले नाना पाटेकर को सीमा बिस्वास के साथ एक क्यूट कपल की भूमिका में देखा गया था.
Image Credit: Youtube/@Venus Entertainment