KBC 15 में ये मोहतरमा संवारती हैं अमिताभ बच्चन का लुक, बोलीं- जो भी पहनते हैं बन जाता है ट्रेंड
Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का फेवरेट गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 के साथ 14 अगस्त को रात 9 बजे प्रीमियर के लिए तैयार है.
KBC 15 के होस्ट के तौर पर अमिताभ बच्चन फिर वापसी कर रहे हैं और उन्हें अपने चिर-परिचित अंदाज में सवाल पूछते हुए देखा जा सकेगा.
KBC में अमिताभ बच्चन को कई शो-स्टॉपिंग आउटफिट्स पहने देखा गया है. थ्री-पीस सूट से लेकर बो-टाईज, स्टाइलिश स्कार्फ और बहुत-से आउटफिट्स तक.
Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan
स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल हैं, जो हर सीजन में टीवी के पसंदीदा होस्ट के लुक को शानदार बनाने के लिए मेहनत करती हैं. इस बार भी स्टाइल में अमिताभ एकदम अलग दिखेंगे.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
'उनकी शर्ट्स की बात करें, तो मैंने छोटी लेकिन साफ दिखाई देने वालीं विशेषताएं पेश की हैं, जिनमें कॉलर के साथ कंट्रास्ट पाइपिंग, उभरे हुए अलग-अलग ब्रोचेस और लैपल पिन, जो पूरे लुक को निखारती हैं और इसे पूरा करती हैं. हमने क्लासिक जोधपुरी पर शॉल की तरह एक खास ड्रेप जोड़ा है.'
Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan
'अमिताभ एक लेजेंड हैं. मैं हमेशा सबसे कहती हूं कि सर को किसी स्टाइलिस्ट की जरूरत नहीं है, वो अपने आप में एक स्टाइल आइकॉन हैं. कपड़ों से आदमी नहीं बनते, बल्कि आदमी कपड़े बनाता है. मेरा हमेशा से यही मानना है. वो जो भी पहनते हैं, उसे ट्रेंड बना देते हैं .'
Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan