अनुराग कश्यप की बेटी आलिया की सगाई में दिखे बॉलीवुड सेलेब्स, एक्स वाइफ कल्कि भी आई नजर 

Image Credit- Varinder Chawla 

Heading 1

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की 22 साल की बेटी आलिया कश्यप की हाल ही में सगाई पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सुहाना खान से लेकर डायरेक्टर की एक्स वाइफ कल्कि केकला नजर आईं. 

Image Credit- Varinder Chawla 

साल 2015 में अनुराग कश्यप को तलाक दे चुकीं एक्ट्रेस कल्कि केकला अपने पार्ट्नर और बेटी के साथ आलिया कश्यप की एंगेजमेंट पार्टी में एंट्री करती हुई नजर आईं. 

Image Credit- Varinder Chawla 

एक्ट्रेस कल्कि एक प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसे उन्होंने एक ट्रैंडी ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया था. इस स्टनिंग लुक में वह पैपराजी को पोज देती हुई दिखीं. 

Image Credit- Varinder Chawla 

कल्कि केकला के अलावा पार्टी में आलिया कश्यप के पापा अनुराग कश्यप ब्लैक आउटफिट में नजर आए. जबकि दुल्हन खुद लाइट कलर के लहंगे में नजर आईं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit- Varinder Chawla 

सुहाना खान भी अपनी दोस्त आलिया की एंगेजमेंट सेरेमनी में पहुंची. जहां वह ब्लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं इस पार्टी का हिस्सा टेलेंटेड एक्ट्रेस अलाया एफ भी बनीं. 

Image Credit- Varinder Chawla 

सुहाना खान के साथ द आर्चीज में उनके को स्टार रह चुके अगस्तय नंदा भी सिंपल इंडियन आउटफिट में नजर आए. वहीं खुशी कपूर भी पिंक कलर के खूबसूरत आउटफिट में नजर आईं. 

Image Credit- Varinder Chawla 

आलिया कश्यप फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और उनकी पूर्व पत्नी और फिल्म संपादक आरती बजाज की बेटी हैं. जबकि कल्कि केकला ने साल 2011 में उनसे शादी और 2015 में दोनों अलग हो गए

Image Credit- Varinder Chawla 

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here