2023 में 'किस' करके चर्चा में आईं ये एक्ट्रेस, दूसरी ने मचा दिया बवाल

 Image Credit: Instagram/@avneetkaur_13

Heading 1

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने 31 साल बाद वेब सीरीज 'द ट्रायल' में किस कर सभी को चौंका दिया था. 


Image Credit: Instagram/@kajol

48 साल की उम्र में उन्होंने अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी' तोड़ दी. अली खान के साथ काजोल ने लिपलॉक किया था.


Image Credit: Instagram/@kajol

'टिकू वेड्स शेरू' फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर के किस ने बवाल मचा दिया था. 

 Image Credit: Instagram/@avneetkaur_13

एक्टर ने अपने से 28 साल छोटी अवनीत को किस किया था, जिस पर उन्हें बाद में सफाई देनी पड़ी थी.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@avneetkaur_13

30 साल की शोभिता धूलिपाला भी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' में अपने किसिंग सीन को लेकर चर्चा में रहीं. 

Image Credit: Instagram/@_sobhita_dhulipala

शोभिता ने इस सीरीज में अपने से करीब 36 साल बड़े एक्टर अनिल कपूर को किस किया था. 

Image Credit: Instagram/@_sobhita_dhulipala

हाल ही में रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शबाना आजमी और धर्मेंद्र के बीच किसिंग सीन है. 

 Image Credit: Instagram/@azmishabana18

किसिंग सीन पर बात करते हुए शबाना आजमी ने मजाक में कहा था, 'धर्मेंद्र जैसे हैंडसम आदमी को कौन नहीं किस करना चाहेगा'.

 Image Credit: Instagram/@azmishabana18

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here