साउथ में शाहरुख खान का जलवा, चेन्नई में गरजा 'जवान'
'जवान' के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में शाहरुख खान शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Image Credit: Instagram/@redchilliesent
प्रियामणि के साथ साल 2013 में आई चेन्नई एक्सप्रेस के अपने पॉपुलर सॉन्ग वन टू थ्री फोर पर शाहरुख खान को थिरकते हुए देखा गया.
जवान के गाने जिंदा बंदा पर शाहरुख खान भी परफॉर्म करते नजर आए, जिसे चेन्नई की ऑडियंस ने काफी पसंद किया.
Image Credit: Instagram/@redchilliesent
शाहरुख खान के अलावा जवान की कास्ट भी इस इवेंट का हिस्सा बने.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@redchilliesent
जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी हुई है.
Image Credit: Instagram/@kalankfilm
जवान के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं, जिसमें जिंदा बंदा, चलेया और रमैया वस्तावैया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
Image Credit: Instagram/@sohailkhanofficial