अक्षय की 'मिशन मंगल' से माधवन की 'रॉकेट्री' तक, जब चांद पर पहुंचा बॉलीवुड
Image Credit: Instagram/@IMP_poster
कलाई आरसी
साल 1963 में रिलीज हुई 'कलाई आरसी' देश की पहली स्पेस साइंस बेस्ड फिल्म है. इसमें स्पेस ट्रैवलिंग और एलियंस को बड़ी ही बखूबी से दिखाया गया है.
Image Credit: Instagram/@IMP_poster
चांद पर चढ़ाई
इसके बाद 1967 में मून मिशन पर एक और फिल्म 'चांद पर चढ़ाई' रिलीज हुई. साइंस फिक्शन ब्लैक एंड व्हाइट इस फिल्म में चांद पर लैंडिंग की कहानी दिखाई गई है.
mage Credit: Instagram/@IMP_poster
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
हाल ही में रिलीज हुई आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की बायोपिक है.
Image Credit: Instagram/@@RcStan_
मिशन मंगल
2019 में रिलीज अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'मिशन मंगल' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@RcStan_
कार्गो
विक्रांत मैसी-श्वेता त्रिपाठी की इस फिल्म में साल 2027 के उस समय को दिखाया गया है, जब इंसान चांद और मंगल से आगे बृहस्पति ग्रह तक पहुंच जाएगा.
Image Credit: Instagram/@IMP_poster
टिक टिक टिक
बॉलीवुड की एक और फिल्म 'टिक टिक टिक' स्पेस ऑपरेशन पर बेस्ड है.
Image Credit: Instagram/@IMP_poster
कोई मिल गया
ऋतिक रोशन-प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कोई मिल गया' भी स्पेसशिप और एलियन पर बेस्ड है. 2003 में आई इस फिल्म ने धमाल मचाया था.
Image Credit: Instagram/@IMP_poster