गदर 2 से सनी देओल का धमाकेदार कमबैक, जानें 'डर' के बाद शाहरुख संग क्यों नहीं किया काम?

Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol

सनी देओल ने हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 से बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया है. 

Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol

वहीं पठान के बाद इन दिनों शाहरुख खान अपनी मूवी जवान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 

Image Credit: Instagram/@iamsrk

सनी और शाहरुख साथ में सुपरहिट फिल्म 'डर' में नजर आए थे. 

Image Credit: Instagram/@srkfanclub

फिल्म 'डर' के रिलीज के 16 साल बाद तक सनी देओल ने शाहरुख से बात नहीं की थी. इसके पीछे एक खास वजह थी. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

mage Credit: Instagram/@iamsunnydeol

दरअसल, फिल्म में शाहरुख विलेन थे और सनी हीरो. सनी को फिल्म को क्लाइमेक्स से ऐतराज था, जिसमें शाहरुख उन्हें चाकू से मारते हैं. 

Image Credit: Instagram/@iamsrk

सनी का मानना था कि विलेन को हीरो से अच्छा नहीं दिखाया जाना चाहिए, लेकिन यशराज ने उनकी बात नहीं मानी.

Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol

इस वजह से सनी इतने गुस्से में आ गए थे कि शूटिंग के दौरान क्लाइमेक्स में उन्होंने खुद अपनी जींस फाड़ दी थी.


Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol

फिल्म सुपरहिट रही और सारी अटेंशन शाहरुख ले गए. सनी ने बताया था कि फिल्म की रिलीज के बाद उन्होंने खुद को सबसे अलग कर लिया था.

Image Credit: Instagram/@iamsrk

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here