इन 5 कारणों से 'गदर' के आगे कमजोर है सनी देओल की 'गदर 2'
All Image Credit: Instagram/@iamsunnydeol
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. लंबे समय बाद उनकी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है.
200 करोड़ से ज्यादा कमाई के बावजूद गदर 2 अब भी 22 साल पहले आई गदर को टक्कर देती नहीं दिखाई दे रही है.
कहानी
साल 2001 में आई गदर की कहानी एक तरफ लोगों को हंसाती और फिर रुलाती है. लेकिन कहानी के मामले में गदर 2 कमजोर है.
स्टारकास्ट
गदर में सनी देओल, अमीषा पटेल और अमरीश पुरी थे. गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं. फिल्म में उत्कर्ष की एक्टिंग काफी कमजोर है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
गाने
गदर 2 अपने गानों के मामले में भी गदर के सामने काफी छोटी नजर आती है. गदर के गाने सुपरहिट थे, लेकिन गदर 2 में पुराने गानों को ही दोहराया गया है.
डायलॉग
गदर के डायलॉग को लोग आज भी याद करते हैं. गदर 2 में कुछ ही डायलॉग ऐसे हैं, जिन पर ताली बजाने का मन करता है.
डायरेक्शन
अनिल शर्मा कहानी और डायरेक्शन दोनों ही मामले में चूक गए हैं. सीन काफी पुराने टाइप के लगते हैं. एक्शन भी बहुत ही औसत दर्जे का है.