दुनियाभर में इन 5 महिला डिटेक्टिव ने मचाई धूम, दूसरी वाली का तो दोस्त ही निकला सीरियल किलर
Image Credit: Instagram/@SHO_Homeland
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, अमेजॉन प्राइम वीडियो और जियोसिनेमा पर कई फीमेल डिटेक्टिव पर बनी शानदार वेब सीरीज हैं.
Image Credit: Instagram/@actress_sofia_helin_
एक नजर ओटीटी पर मौजूद महिला डिटेक्टिव और पुलिस अफसरों पर आधारित 5 वेब सीरीज पर...
Image Credit: Instagram/@actress_sofia_helin_
1. द ब्रिज
प्राइम वीडियो पर मौजूद इस सीरीज की कहानी डिटेक्टिव सागा नोरेन की है जिसके लिए काम पहले है और इमोशन बाद में. इसके चार सीजन और 38 एपिसोड हैं.
Image Credit: Instagram/@actress_sofia_helin_
2. द चेस्टनट मैन
इस वेब सीरज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है. छह एपिसोड की इस सीरीज में सीरियल किलर को पकड़ना नाया का ऐम है.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
Image Credit: Instagram/@solist_jack
3. मेर ऑफ ईस्टटाउन
जियोसिनेमा की सीरीज में केट विंस्लेट डिटेक्टिव हैं जो फिलाडेल्फिया शहर में हो रहे कत्लों की गुत्थी को सुलझाती है. इसके 7 एपिसोड हैं.
Image Credit: Instagram/@mareofeasttown.official
4. नैंसी ड्रू
जियोसिनेमा की इस वेब सीरीज में नैंसी अपराधों की गुत्थी सुलझाती है.
Image Credit: Instagram/@cw_nancydrew
5. होमलैंड
आठ सीजन वाली इस वेब सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसके 96 एपिसोड हैं. यह कहानी सीआईए की अधिकारी कैरी मथाईसन की है.
Image Credit:Twitter/@SHO_Homeland