इन 5 स्टार्स ने लिया शादी ना करने का फैसला, एक तो हैं दो बेटियों की मां

Image Credit: Instagram/@beingsalmankhan

शादियों के मौसम में कुछ ऐसे सितारे भी हैं, जिन्होंने बिना हमसफर जिंदगी गुजारने का फैसला लिया. इनमें पहले 57 साल के बॉलीवुड के नंबर वन बैचलर सलमान खान हैं.

Image Credit: Instagram/@beingsalmankhan

दूसरी एक्ट्रेस तब्बू हैं, जिनके लिए सिंगल होना बुरा शब्द नहीं हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि किसी गलत इंसान के साथ रहने से अकेला रहना बेहतर है. 

Image Credit: Instagram/@tabutiful

गदर 2 की कामयाबी का जश्न मना रहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने भी शादी नहीं की है. उनकी मां का कहना है कि रिलेशनशिप तो काफी आए. लेकिन करियर के कारण शादी नहीं हो पाई. 

Image Credit: Instagram/@ameeshapatel9

चौथे एक्टर अक्षय खन्ना है, जिनका कहना है कि शादी सबकुछ बदल देती है. एक को पूरा कंट्रोल देना पड़ता है. इसीलिए अगर वह शादी करते हैं तो वह उन्हें सफोकेट करेगा.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@temsu0267

सुष्मिता सेन की दो बेटियां गोद ली हैं. लेकिन उन्होंने कभी शादी नहीं की. हालांकि उनके रिलेशनशिप में होने की चर्चा खूब होती है. 

Image Credit: Instagram/@sushmitasen47

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here