Karishma Tanna

पैदा होने के एक महीने बाद तक पिता ने नहीं देखा था करिश्मा तन्ना का चेहरा, एक्ट्रेस बोलीं- 'बेटे की थी चाहत'

@Instagram/karishmaktanna
Karishma Tanna

एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों की वजह से हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

@Instagram/karishmaktanna
NDTV Hindi
Karishma Tanna



एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘स्कूप' के प्रमोशन में बिजी हैं. 

@Instagram/karishmaktanna
NDTV Hindi
Karishma Tanna

करिश्मा तन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों के बारे में कई खुलासे किए हैं.

@Instagram/karishmaktanna


करिश्मा तन्ना ने खुलासा किया कि जब वह पैदा हुई थीं, तो उनके पिता खुश नहीं थे. 

@Instagram/karishmaktanna

एक्ट्रेस ने कहा, ''जब मैं काफी बड़ी थी, तब मेरी मां ने मुझे बताया था कि जब मैं पैदा हुई थी, तो मेरे पिता खुश नहीं थे''

@Instagram/karishmaktanna


उन्होंने आगे कहा, ''क्योंकि उन्हें एक बेटा चाहिए था और और टिपिकल गुजराती परिवार की तरह उन पर परिवार का दवाब था. उन्होंने सोचा कि एक बेटा उनके वंश को आगे बढ़ा सकता है, अधिक कमा सकता है. मेरे दादा और दादी हमें सेकेंड हैंड ट्रीटमेंट दिया करते थे.''

@Instagram/karishmaktanna


करिश्मा तन्ना ने कहा, ''उनकी मां ने एक हफ्ते तक उनका चेहरा नहीं देखा. मेरे पापा एक महीने तक मुझे देखने नहीं आए, अस्पताल में क्योंकि दूसरी भी लड़की ही हुई थी.''

@Instagram/karishmaktanna


करिश्मा तन्ना ने कहा, ''जब मेरी मां ने मुझे ये बताया तो इससे मेरा दिल टूट गया. ऐसा नहीं है कि मेरे पिता मुझसे प्यार नहीं करते थे. ऐसा इसलिए था क्योंकि उनकी दूसरी संतान भी एक लड़की थी और परिवार का दबाव था, इसलिए वह मुझसे मिलने नहीं आए.''

@Instagram/karishmaktanna


करिश्मा तन्ना ने आगे कहा, ''इसके बाद मैंने फैसला किया और अपने पिता से कहा कि मैं वह सब कुछ करूंगी, जो आप एक बेटे से उम्मीद करते हैं.''

@Instagram/karishmaktanna

और देखें

वेब सीरीज 'आश्रम' की बबीता का ग्लैमस लुक देख फैन्स हुए दीवाने

फिर सामने आईं Raghav-Parineeti की सगाई की अनदेखी तस्वीरें

अपने स्लो Wifi की स्पीड इन बेस्ट ट्रिक्स से करें तेज

कभी नहीं देखा होगा Aishwarya Rai Bachchan का ऐसा अंदाज़

Click Here