Parineeti Chopra ने सगाई के बाद शेयर किया एक प्यारा और इमोशनल नोट, फैंस को कहा शुक्रिया 
 @Instagram/parineetichopra               बॉलीवुड एक्ट्रेस 
परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने शनिवार, 13 मई को दिल्ली में सगाई की है.
 @Instagram/parineetichopra
               मीडिया से लेकर 
सोशल मीडिया तक हर जगह परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं.
 @Instagram/parineetichopra
               वहीं अब परिणीति ने 
अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बधाई देने वाले सभी लोगों के लिए आभार व्यक्त किया है.
 @Instagram/parineetichopra
               परिणीति चोपड़ा ने 
लिखा, 'राघव और मैं पिछले कुछ हफ्तों में मिले प्यार और पॉजिटिविटी से बहुत खुश हैं, खासकर हमारी सगाई पर.'
 @Instagram/parineetichopra
               'हम दोनों अलग-अलग दुनिया से आते हैं, और यह जानकर खुशी होती है कि हमारी दुनिया भी हमारे रिश्ते के साथ अब एक हो चुकी है.'
 @Instagram/parineetichopra
               एक्ट्रेस परिणीति 
चोपड़ा ने आगे लिखा 'हम इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं, ये जानकर कि आप सभी लोग हमारे साथ हैं.'
 @Instagram/parineetichopra
               'हमारे मीडिया में 
मौजूद दोस्तों को स्पेशल थैंक्यू. 
आप सभी का धन्यवाद की उस खास दिन पर आप सब हमारे साथ रहे और हमारा उत्साह बढ़ाया.'
 @Instagram/parineetichopra
               आपको बता दें, 
परिणीति चोपड़ा के इस लेटेस्ट पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
 @Instagram/parineetichopra
              और देखें
    वेब सीरीज 'आश्रम' की बबीता का ग्लैमस लुक देख फैन्स हुए दीवाने
 Mouni Roy ने शेयर की अपने वेकेशन से खूबसूरत तस्वीरें
 Nick ने मदर्स डे पर शेयर किया Priyanka और Malti का खूबसूरत वीडियो
  इन सेलेब्स ने MOTHER'S DAY के मौके पर किए खूबसूरत पोस्ट
     Click Here