फिर सामने आईं Raghav-Parineeti की सगाई की अनदेखी तस्वीरें, रोती नज़र आईं एक्ट्रेस, प्रियंका चोपड़ा ने भी किया बहनोई को तिलक
@Instagram/parineetichopra
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कुछ समय पहले ही सगाई की है.
@Instagram/parineetichopra
कपल की सगाई की
तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, वहीं अब परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं.
@Instagram/parineetichopra
यह सभी तस्वीरें सगाई
की हैं और इनमें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपने पूरे परिवार के साथ काफी एन्जॉय करते नज़र आ रहे हैं.
@Instagram/parineetichopra
एक तस्वीर में एक्ट्रेस के माता-पिता के अलावा खुद परिणीति चोपड़ा भी रोती हुई नजर आईं, वहीं राघव एक्ट्रेस के आंसू पोछते हुए दिखे.
@Instagram/parineetichopra
एक अन्य तस्वीर में
परिणीति चोपड़ा की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने बहनोई राघव चड्ढा का तिलक करती हुई दिखाई दीं.
@Instagram/parineetichopra
एक्ट्रेस परिणीति
चोपड़ा ने इन खूबसूरत तस्वीरों के साथ एक लंबा प्यारा नोट भी शेयर किया, जो फैंस का दिल लूट रहा है.
@Instagram/parineetichopra
और देखें
WiFi Speed Tips: अपने स्लो Wifi की स्पीड इन बेस्ट ट्रिक्स से करें तेज
Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर दिखा Mrunal Thakur का लेडी बॉस अंदाज़
हरियाणवी डांसर और सिंगर Sapna Choudhary ने व्हाइट फेदर ड्रेस में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
बढ़ती उम्र के साथ ढीली
पड़ गई है त्वचा, तो अपनाएं ये स्किन टाइटइनिंग नुस्खे,
Click Here