WiFi Speed Tips: अपने स्लो Wifi की स्पीड इन बेस्ट ट्रिक्स से करें तेज, मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड
Image credit: pixabay दफ्तर के काम, स्कूल-कॉलेज के काम, सोशल मीडिया चलाना, मनोरंजन करना आदि सब इंटरनेट से ही जुड़ा हुआ है.
Image credit: pexels
ऐसे में इंटरनेट स्पीड स्लो होने के कारण सभी चीज़े रुक जाती हैं, वहीं इन टिप्स से आप अपने Wifi की स्पीड को बढ़ा सकते हैं.
Image credit: pexels
आपके राउटर की स्पीड स्लो है, तो देखें कि कहीं आपके राउटर के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तो नहीं है. इससे Wifi के सिग्नल पूरी तरह नहीं आ पाते.
Image credit: pexels
Wifi के राउटर के एंटीना को मोड़कर या इधर-उधर घुमाकर न रखें. इन्हें सीधा रखें, ताकि इंटरनेट में रूकावट न आए.
Image credit: pexels
अगर ब्रॉडबैंड काफी दिनों से ऑन है तो उसे कुछ देर स्विच ऑफ कर दें. ब्रॉडबैंड के हीट-अप होने के कारण स्पीड स्लो हो जाती है.
Image credit: pixabay
साथ ही आप राउटर की सेटिंग में जाकर डिवाइस लिमिट को भी फिक्स कर सकते हैं. इससे भी Wifi की स्पीड पर असर पड़ेगा.
Image credit: pixabay
और देखें
कभी देखा है चोटी वाला पंखा? Amitabh Bachchan ने शेयर किया मज़ेदार वीडियो
Tips for Chubby Cheeks: पिचके हुए गालों को चबी बना देंगे ये आसान घरेलू उपाय
Tips for Hair Growth: घने, मज़बूत और लम्बे बाल पाने की चाहत अब होगी पूरी
खूबसूरत ही नहीं बल्कि ग्लैमरस भी हैं वेब सीरीज़ ‘Mirzapur 2' की माधुरी भाभी
Click Here