शादी के 18 साल बाद टूटा फरदीन खान और नताशा माधवानी का रिश्ता
All Image Credit: Instagram/@fardeenfkhan
फरदीन खान और उनकी पत्नी नताशा माधवानी ने शादी के 18 साल बाद अलग होने का फैसला किया है.
All Image Credit: Instagram/@bolly_newzz
फरदीन खान सुपरस्टार फिरोज खान के बेटे हैं जबकि नताशा मशहूर एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं.
फरदीन खान और नताशा माधवानी ने साल 2005 में लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था.
कुछ साल पहले ही दोनों के रिश्तों में कुछ दरार आ गई थी और इसके बाद ये कपल अलग-अलग रह रहा था.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
फरदीन जहां मुंबई में अपनी मां के साथ रह रहे थे, वहीं नताशा बच्चों के साथ लंदन में रह रही थी.
फरदीन खान ने एक फ्लाइट में नताशा को प्रपोज किया था और दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. इन दोनों के दो बच्चे हैं.
कहा जा रहा है कि करियर में असफलता और पत्नी के साथ विचारों के मतभेद के चलते ये अलगाव हो रहा है.
फरदीन ने फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया, आखिरी बार वह फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे.