Bigg Boss 18: रजत दलाल ने फिर की सारी हदे पार, इस कंटेस्टेंट के साथ हुई बिग फाइट, क्या हो सकता है एविक्शन? 

Byline: Aishwarya Gupta

31/12/2024

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' ने टीवी पर धूम मचाया हुआ है. हर कोई कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई और दोस्ती को खूब पसंद कर रहा है. 

Instagram@officialjiocinema

वहीं, 'बिग बॉस 18' का फिनाले का दिन भी नजदीक आ रहा है और इसके साथ-साथ ही गेम का समीकरण भी बदल रहा है. 

Instagram@officialjiocinema

अब शो में 'इमरजेंसी टास्क' हुआ है, जिसमें कंटेस्टेंट्स एक-दूजे के सब्र का इम्तेहान लेते नजर आएंगे. 

Instagram@officialjiocinema

इससे जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आ गया है. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स डॉक्टर बने नजर आए तो वहीं कुछ कंटेस्टेंट्स मरीज बने दिखाई दिए. 

Instagram@officialjiocinema

इमरजेंसी टास्क एक तरह का टॉर्चर टास्क है, टास्क में सबसे पहले अविनाश मिश्रा और करण वीर मेहरा डॉक्टर बने. वहीं, मरीज सबसे पहले रजत दलाल बने. 

Instagram@officialjiocinema

रजत दलाल के आते ही अविनाश मिश्रा ने उनसे पूछा कि दाढ़ी के बगैर आप खुद को देखना चाहेंगे. इसपर रजत दलाल ने कहा कि करके दिखा दो. 

Instagram@officialjiocinema

रजत दलाल की बात पर करण वीर मेहरा रेजर लेकर आ गए और उन्होंने कहा, "धमकी या अनुरोध." वहीं रजत दलाल ने कहा, "आपके हाथ में ट्रिमर है, मेरी दाढ़ी यहीं पर है. आप पर जो हो कर लो."

Instagram@officialjiocinema

फिर रजत दलाल ने आते ही करण वीर मेहरा को अपने मरीज के तौर पर बुलाया और उन पर लिक्विड फेंक देते हैं. इस बीच दोनों की काफी ज़्यादा लड़ाई हो जाती है. 

Instagram@officialjiocinema

इस पर रजत कहते है- जितने मेरे बाल कटे इसके एक चौथाई काटूंगा पर काटूंगा. करण वीर मेहरा ने कहा, तेरे जैसे दो आगे दो पीछे, दो वैनिटी के बाहर रखता हूं मैं.

Instagram@officialjiocinema

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह

Bigg Boss 18: शो से बाहर होते ही सारा अरफीन खान ने खोले कई राज, विनर का भी बताया नाम

Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God

Click Here