Byline: Aishwarya Gupta

शादी के 2 साल बाद मां बनीं टीवी की ये फेमस बहु, जानें बेबी बॉय हुआ गर्ल

19/12/2024

इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है. कोई स्टार शादी के बंधन में बंध रहा है, तो किसी के घर किलकारी गूंज रही है.

Instagram@devoleena

ऐसे ही टीवी की फेमस गॉपी बहू यानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शाहनवाज शेख ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुडन्यूज़ दी है. 

Instagram@devoleena

जी हां, देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई हैं और एक्ट्रेस ने प्यारे से बेबी बॉय को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.

Instagram@devoleena

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,'हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है.' एक्ट्रेस ने कल यानी 18 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया है.

Instagram@devoleena

पोस्ट करते ही देवोलीना को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही है. आरती सिंह, पारस छाबड़ा, राजीव अदतिया, काजल पिसल समेत कई स्टार्स उन्हें विश कर रहे हैं. 

Instagram@devoleena

बता दें, देवोलीनी ने साल 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी. दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. 

Instagram@devoleena

वहीं, देवोलीना ने अगस्त में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय किया. उनकी गोदभराई की फोटोज भी काफी ज्यादा वायरल हुई थीं. 

Instagram@devoleena

देवोलीना ने टीवी सीरियल 'सांवरे सबके सपने प्रीतो', 'साथ निभाना साथिया', 'लाल इश्क', 'साथ निभाना साथिया 2' और 'दिल दियां गल्लां' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं. साथ ही वह 'बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Instagram@devoleena

और देखें


क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक

क्या होने वाली हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की वापसी? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस

Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के पोस्ट को देख क्यों हैरान रहे गए फैंस

Click Here