क्या होने वाली हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की वापसी? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस

Byline: Aishwarya Gupta

18/12/2024

टॉप पर रहने वाले और फेमस टीवी शो 'अनुपमा' में आए दिन कोई न कोई नया ट्विस्ट देखने को मिलता रहता है. इन दिनों राही, माही और प्रेम के बीच लव ट्राइंगल लोगों को काफी पसंद आ है. 

Instagram@Starplus

शो में अक्टूबर में 15 साल का लीप आया था, जिसके बाद 'अनुपमा' से अनुज कपाड़िया सीरियल से गायब हो गए थे, जिसको लेकर फैंस काफी निराश भी हुए थे.

Instagram@gauravkhannaofficial 

बीते 2 महीने से शो में अनुज कपाड़िया दिखाई नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अब शो में गौरव खन्ना के रोल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Instagram@gauravkhannaofficial 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'अनुपमा' शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने वाले एक्टर गौरव खन्ना शो में पूरे दो महीने बाद जल्द ही वापसी करने वाले हैं. 

Instagram@gauravkhannaofficial 

जी हां, खबरों के मुताबिक गौरव खन्ना और मेकर्स के बीच फिलहाल अनुज कपाड़िया के किरदार की वापसी को लेकर बातचीत चल रही है. ऐसे में उम्मीद है कि शो में अनुज कपाड़िया की वापसी हो सकती है. 

Instagram@gauravkhannaofficial 

वहीं, बीते दिनों एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी शो में अनुज कपाड़िया की एंट्री को लेकर रिएक्ट किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि शो की स्टोरीलाइन बदल दी जाएगी. 

Instagram@gauravkhannaofficial 

अब देखना होगा कि क्या जल्द ही गौरव खन्ना शो में वापसी करेंगे या नहीं. लेकिन इस खबर को सुन गौरव खन्ना के फैंस काफी ज़्यादा एक्साइटेड होते दिखें. 

Instagram@gauravkhannaofficial 

बता दें, शो में गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के अलावा सुधांशु पांडे भी लीड रोल में थे. लेकिन बाद में उन्होंने शो से एग्जिट लेकर सभी को चौका दिया था. 

Instagram@sudanshu_pandey

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक

Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God

Click Here