Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के पोस्ट को देख क्यों हैरान रहे गए फैंस

Byline: Aishwarya Gupta

12/12/2024

टेलीविजन से लेकर फिल्मों की दुनिया में भी अपना नाम कमाने वाले लोगों के चहेते कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला की आज 12 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है. 

Instagram@realsidharthshukla

सिद्धार्थ ने बिग बॉस 13 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन 2 सितंबर 2021 को एक्टर ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. 

Instagram@realsidharthshukla

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी 'बिग बॉस 13' में बनी थी और इसी शो के बाद से उनकी जोड़ी हर किसी की फेवरेट हो गई थी.

Instagram@shehnaazgill

अब इस खास और इमोशनल मौके पर फैंस सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रहे हैं. साथ ही उनका नाम हर जगह ट्रेंड कर रहा है. 

Instagram@shehnaazgill

वहीं, फैंस को सिद्धार्थ और शहनाज गिल की बॉन्डिंग भी याद आ रही है. इस बीच, शहनाज गिल का एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Instagram@shehnaazgill

शहनाज ने कोई फोटो शेयर नहीं किया है, बल्कि इंस्टाग्राम स्टोरी और X पर काले पन्नों पर आज की तारीख और महीना यानी '12:12' लिखा है, जो सिद्धार्थ के नाम है.

Instagram@shehnaazgill

ये इमोशनल पोस्ट देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि शहनाज गिल आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को काफी ज़्यादा मिस करती हैं. 

Instagram@shehnaazgill

बता दें, सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस ने Sidnaaz नाम दिया था. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज पूरी तरह टूट गई थीं. उन्हें इस स्थिति से बाहर आने में काफी वक्त लग गया था. 

Instagram@shehnaazgill

और देखें

कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम

करीना कपूर के छोटे बेटे की मजेदार फोटो, तौलिए में सुपरमैन बने जेह

'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक

Bigg Boss 18: काम नहीं आया Rajat Dalal का अग्रेशन, इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट बनेगा Time God

Click Here