16 में डेब्यू, 18 में बनी सुपरस्टार, 19 की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा

Heading 1

All Image Credit: Instagram/@divyabharti_

बॉलीवुड में शोहरत किसी किसी के कदम चूमती है. लेकिन एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्हें शोहरत तो मिली. लेकिन ज्यादा समय तक नसीब ना हो पाई. वह हैं दिव्या भारती.

दिव्या नौवीं क्लास में थीं जब फिल्म निर्माताओं ने उनसे संपर्क किया और उन्हें फिल्मों की पेशकश की. लेकिन शुरुआत में पेरेंट्स ने मना कर दिया. हालांकि एक्ट्रेस की भी दिलचस्पी कम थी. 

गुनाहों का देवता का ऑफर मिलने पर दिव्या भारती ने परिवार की मंजूरी मिलने के बाद स्वीकार किया. वहीं 1988 के आखिर में जब वह केवल 14 साल की थी इंडस्ट्री में कदम रखा. 

दिव्या भारती ने 16 साल की उम्र में "राधा का संगम" साइन की तो उन्होंने अपना स्क्रीन नाम बदलकर "राधा" कर लिया था. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

दिव्या भारती की सगाई विक्की नहलानी से हुई थी. लेकिन बाद में उन्होंने परिवारिक प्रॉब्लम के कारण गुपचुप फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी की. 

18 की उम्र में खूब शोहरत हासिल करने वाली दिव्या भारती की 19 साल की उम्र में नशे में एक इमारत से गिरकर मौत हो गई थी. हालांकि, कागजात कहते हैं कि यह एक हत्या थी. 

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here