Story By Renu Chouhan
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की मुलाकात TV सीरियल 'ससुराल सिमर का' के दौरान हुई.
Image Credit: Instagram/shoaib2087
इस सीरियल के सेट पर दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और डेट करने लगे.
Image Credit: Instagram/shoaib2087
दीपिका कक्कड़ पहले भी एक शादी 'रौनक सैमसन' से कर चुकी थीं, शोएब से उनकी दूसरी शादी थी.
Image Credit: Instagram/shoaib2087
शोएब ने दीपिका को डांस शो 'झलक दिखला जा' के सेट पर भी प्रपोज़ किया था.
Image Credit: Instagram/shoaib2087
करीब 3 साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2018 भोपाल में धूमधाम से शादी रचाई, इस शादी में कई फंक्शन्स भी रखे.
Image Credit: Instagram/ms.dipika
बता दें, टीवी में एक्टिंग से पहले दीपिका ने 3 साल तक एयर होस्टेस की नौकरी भी की थी.
Image Credit: Instagram/ms.dipika
दीपिका और शोएब दोनों ही अपनी प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं.
Image Credit: Instagram/ms.dipika
उन्हें अक्सर ट्रोलर्स ने ट्रोल भी किया, लेकिन दोनों के प्यार और साथ में कोई कमी नहीं आई.
Image Credit: Instagram/ms.dipika
फिर शादी के 5 साल बाद दोनों बेटे रुहान के पैरेंट्स बने.
Image Credit: Instagram/ms.dipika