धर्मेंद्र के लिए लिखी फिल्म, बदली अमिताभ बच्चन की तकदीर

Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan

Heading 1

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने एक साथ कई फिल्में की हैं और इनमें से अधिकतर हिट भी रही हैं.

Image Credit: Instagram/@aapkadharam

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों की लिस्ट में शोले, राम बलराम और चुपके चुपके के नाम लिए जा सकते हैं. 

Image Credit: Instagram/@aapkadharam

आप जानते हैं कि एक फिल्म ऐसी थी जो धर्मेंद्र के लिए लिखी गई थी. लेकिन एक्टर ने इसे करने से इनकार कर दिया था और यह फिल्म अमिताभ बच्चन को मिली थी.

Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan

इसी फिल्म की वजह से अमिताभ बच्चन की तकदीर बदल दी और उन्हें बॉलीवुड का एंग्री यंगमैन बना डाला.

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan

इस फिल्म का नाम है जंजीर. जंजीर फिल्म को लेकर जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में जानकारी दी थी. अमिताभ को यह रोल प्राण की वजह से मिला था. प्राण ने ही प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन का रेफरेंस दिया था.

Image Credit: Twitter/@PosterStory

जावेद अख्तर ने बताया था कि अमिताभ बच्चन फिल्म के लिए आखिरी चॉयस थे. इसे धर्मेंद्र के लिए लिखा गया था. उन्होंने इसमें काम करने से मना कर दिया. लीड एक्टर का रोल काफी इंटेंस था. जब फिल्म के डायरेक्टर सभी बड़े कलाकारों से निराश हो गए, तब वह अमिताभ से मिले और उन्हें इस रोल के लिए चुना.

Image Credit: Instagram/@azmishabana18/

इस तरह 1973 में रिलीज हुई इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की तकदीर बदल दी और उन्हें सुपरस्टार बना डाला. 

Image Credit: Instagram/@amitabhbachchan

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here