ये हैं धर्मेंद्र की 8 सुपरहिट हीरोइन, दो तो हो चुकी हैं 80 साल के पार
Photo- Social Media
आशा पारेख धर्मेंद्र और आशा पारेख ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम किया है. उसमें आए दिन बहार के और मेरा गांव मेरा देश जैसे फिल्में शामिल हैं. आशा पारेख आज 82 साल की हो गई हैं.
Photo- Social Media
शर्मिला टैगोर धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर मेरे हमदम मेरे दोस्त और यकीन में साथ काम किया है. उनकी इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शर्मिला टैगोर अब 80 साल की है.
Photo- Social Media
राखी राखी गुलजार ने धर्मेंद्र के साथ फिल्म जीवन मृत्यु में साथ काम किया था. साल 1969 में आई यह फिल्म काफी हिट रही थी.
Photo- Social Media
हेमा मालिनी यह बताने की जरूरत नहीं है कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने साथ में कितनी फिल्में की हैं. उसमें से नया जमाना, प्रतिज्ञा और शोले खास हैं.
Photo- Social Media
सायरा बानो धर्मेंद्र के साथ मशहूर एक्ट्रेस सायरा बानो ने भी काम किया है. यह जोड़ी साल 1973 में आई फिल्म ज्वार भाटा में नजर आई थी.
Photo- Social Media
जया बच्चन धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी काम कर चुकी हैं. इन दोनों को फिल्म समाधि और चुपके चुपके में साथ देखा जा चुका है.
Photo- Social Media
जीनत अमान जीनत अमान और धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म धरम वीर फिल्म में नजर आई थी. यह फिल्म साल 1977 में आई थी.
Photo- Social Media
अनीता राज यह एक्ट्रेस धर्मेंद्र के साथ फिल्म नौकर बीवी का में नजर आई थी. यह फिल्म 1983 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.