Created By- Shikha Yadav
Image credit: Instagram

धर्मेंद्र की 10 बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीरें

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र ने जहां एक तरफ दर्शकों पर अपने अभिनय का जादू चलाया वहीं लोग उनकी शानदार पर्सनेलेटी के भी दीवाने थे.

Image credit: Instagram 

उन्होंने अपने स्टंट, एक्टिंग और एक्शनबाजी से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी.

Image credit: Instagram 

जवानी के दिनों में धर्मेंद्र इतने हैंडसम दिखते थे कि खुद 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार ने कहा था कि वह अगले जन्म में धर्मेंद्र बनना चाहते हैं.

Image credit: Instagram 

हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे.

Image credit: Instagram 

कहते हैं कि धर्मेंद्र सुरैया के इतने दीवाने थे कि 1949 में आई उनकी फिल्म 'दिल्लगी' को उन्होंने करीब 40 बार देखा था.

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र की शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी. इन दोनों के 4 बच्चे सनी देओल, बॉब देओल, अजीता और विजेता हैं.

Image credit: Instagram 

इसके बाद उन्हें हेमा मालिनी से प्यार हो गया और उनसे शादी करने के लिए एक्टर ने अपना धर्म तक बदल लिया था.

Image credit: Instagram 

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है.

Image credit: Instagram 

बहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि सिनेमाजगत में करियर बनाने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क की नौकरी किया करते थे. 

Image credit: Instagram 

धर्मेंद्र का नाम टाइम्स पत्रिका में दुनिया के 10 सबसे हैंडसम अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार किया गया था.

और देखें



श्रीदेवी के 3 दुश्मन


बॉलीवुड के 6 स्टार्स, जिनके इंस्टाग्राम पर हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स

गैंग्स ऑफ वासेपुर के 7 सीटीमार डायलॉग, 6 नंबर वाला तो आपने कई बार बोला होगा

दीपिका पादुकोण के 7 अफेयर

Click Here