Background Image

Anand Kashyap 
Photo- Social Media

14 फिल्मों में काम कर छोड़ी एक्टिंग, देखें परेश रावल की पत्नी की 10 तस्वीरें

Background Image

Photo- Social Media


परेश रावल हिन्दी फिल्मों के उम्दा अभिनेता हैं. वह अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. 

Background Image

Photo- Social Media


परेश रावल की पत्नी भी काफी सुर्खियों में रहती हैं, जिनका नाम स्वरूप संपत है. आज हम आपको स्वरूप संपत के बारे में बताएंगे.

Background Image

Photo- Social Media


स्वरूप संपत 1979 में मिस इंडिया रह चुकी हैं. वह हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी कुछ अभिनेत्रियों में से एक हैं.

Photo- Social Media


स्वरूप संपत मिस इंडिया होने के साथ ही एक बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं और अब वह एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. 

Photo- Social Media


स्वरूप संपत का जन्म 3 नवंबर 1958 को हुआ था. उनके पिता एक थियेटर आर्टिस्ट थे और एक एकेडमी चलाते थे. 

Photo- Social Media


वहीं इनकी मां एक डॉक्टर थीं. स्वरूप को बचपन से ही फिल्मों का शौक था. पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता था. 

Photo- Social Media


स्वरूप साल 1979 में मिस इंडिया बनीं और इसके बाद स्वरूप के लिए फिल्मों के द्वार खुल गए. उन्हें फिल्मों के ऑफर्स आने लगे जो कि बचपन से उनका सपना भी था.

Photo- Social Media


1981 में फिल्म  'नाखुदा' में उन्होंने स्वरुप को ब्रेक दिया. फिल्म में उनके हीरो राजकिरण थे.

Photo- Social Media


हालांकि जल्द ही वह फिल्मों से गायब भी हो गईं. और परेश रावल संग शादी कर इंडस्ट्री को छोड़ दिया.

Photo- Social Media


परेश रावल और स्वरूप संपत के दो बच्चे आदित्य और अनिरुद्ध. स्वरूप संपत अब भी अभिनय की दुनिया से जुड़ी हैं और अब दिव्यांग बच्चों को एक्टिंग सिखाती हैं.

और देखें

'तू झूठी मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान.....

शिवांगी जोशी के बचपन की तस्वीरें...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा रोमांटिक तस्वीरें....

ममता कुलकर्णी की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें....

Click Here