Background Image

Photo credit : Social media

Created by : Al Kashaf

एवरग्रीन रेखा के बचपन की तस्वीरें, चौथी देख कहेंगे- उमराव जान से बढ़कर नहीं खूबसूरत कोई और

Background Image

बॉलीवुड सुपरस्टार रेखा को एवरग्रीन ब्यूटी कहा जाता है. 

Background Image

उनकी खूबसूरती का हर कोई दीवाना है, जिसके चलते अक्सर फैंस तारीफ करते हुए नजर आते हैं. 

Background Image

रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में मद्रास में हुआ था.

रेखा ने अपनी फिल्मों का सफर 1958 में साउथ से शुरू किया. जहां बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस उनकी डेब्यू फिल्म इंटी गुट्टू थीं.

1970 में रेखा ने हिट फिल्म सावन भादों के साथ हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जिसने उनके करियर को एक उड़ान दी.

इसके बाद घर और मुकद्दर का सिकंदर जैसी सफल फिल्में कर रेखा 1980-90 में हिंदी सिनेमा की स्टार बन गई थीं.

एक्ट्रेस के करियर की यादगार फिल्मों में उमराव जान, सिलसिला खूबसूरत, कलयुग, खून भरी मांग, नमक हराम जैसी फिल्में शामिल हैं.

1981 की फिल्म उमराव जान में रेखा ने अपनी अदा और नजाकत से एक अलग ही जादू क्रिएट किया था, जो आज भी बरकरार है.

इतने दशकों बाद भी रेखा अपनी खूबसूरती और क्लासी लुक्स के लिए फैंस के दिलों पर राज करती हैं.

और देखें

ममता कुलकर्णी की 10 सबसे सुंदर तस्वीरें

2025 की इन 5 फिल्मों का हर किसी को बेसब्री से इंतजार

14 फिल्मों में काम कर छोड़ी एक्टिंग, 

धर्मेंद्र की 10 बचपन से लेकर जवानी तक की तस्वीरें, पांचवीं देख बोलेंगे

Click Here