Deepika Padukone की मम्मी ने की थी बेटी के टॉप एक्ट्रेस बनने की भविष्यवाणी

All Image Credit: Instagram/@deepikapadukone

Heading 1

एक वक्त ऐसा था, जब दीपिका पादुकोण का नाम मॉडलिंग इंडस्ट्री में काफी तेजी से चल रहा था. कई विज्ञापन में काम करने के लिए उनके पास ऑफर आने लगे थे.


एक दिन की बात है जब दीपिका की बहन अनीशा एक न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम ‘बचके रहना' देख रही थीं. 


इस कार्यक्रम में उन्होंने सेलेब्रिटी एस्ट्रोलॉजर संदीप कोचर को देखा और उनका नंबर लेने में कामयाब हो गईं.


दीपिका पादुकोण की बहन अनीशा में बहन के करियर को लेकर जानने की इच्छा हुई. उन्होंने मां से पूरी बात बताई. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar


इसके बाद दीपिका की मां उज्जवला ने ज्योतिष संदीप कोचर से फोन पर कई घंटे तक बात की, जिन्होंने एक्ट्रेस को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया.


संदीप कोचर बताया कि दीपिका पादुकोण के सितारे इतने स्ट्रॉन्ग हैं कि वे जहां भी जाएंगी, नंबर वन बन जाएंगी.


तभी उज्जवला पादुकोण ने पूछा क्या उनकी बेटी ऐश्वर्या राय बच्चन से भी आगे निकल जाएगी, संदीप का जवाब हां में था.


और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here