किसी ने फेंकी ड्रिंक तो किसी ने मारा थप्पड़, सेलेब्स जिनके साथ लाइव शो में हुई बदसलूकी 

 Image Credit: Instagram/@arijitsingh_world_fc

कार्डी बी 
हाल ही में सिंगर कार्डी बी के ऊपर एक फैन ने ड्रिंक फेंक दिया, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. बदले में सिंगर ने भी उस शख्स को माइक दे मारा. 

 Image Credit: Instagram/@iamcardib

गौहर खान 
कुछ भारतीय सेलेब्स को भी फैन की बदसलूकी झेलनी पड़ी है. गौहर खान को एक रियलिटी शो की शूटिंग के दौरान फैन ने थप्पड़ जड़ दिया था. 

 Image Credit: Instagram/@gauaharkhan

दरअसल, गौहर उन दिनों 'इंडियाज रॉ स्टार' नाम का एक शो होस्ट कर रही थीं. फैन गौहर के कपड़ों से नाराज था.

 Image Credit: Instagram/@gauaharkhan

सोनू निगम 
हाल ही में सोनू निगम के साथ एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान ऑन-स्टेज धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था. इस घटना में सोनू सीढ़ियों से गिर गए थे. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

 Image Credit: Instagram/@sonunigamofficial

संजय लीला भंसाली 
फिल्म 'पद्मावत' काफी विवादों में रही थी. एक लाइव शो के दौरान करणी सेना के कुछ लोगों ने निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमला बोल दिया था.

 Image Credit: Instagram/@sanjay_leelabhansali

निशा उपाध्याय 
भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय पर कुछ लोगों ने एक लाइव शो के दौरान गोलियों से हमला किया था. निशा के पैर पर गोली लगी थी.

 Image Credit: Instagram/@officialnishaupadhyay

अरिजीत सिंह 
कुछ समय पहले एक फीमेल फैन लाइव शो के दौरान अरिजीत सिंह का हाथ पकड़कर खींचने लगी थी. इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था. 

 Image Credit: Instagram/@arijitsingh_world_fc

और देखें

आशिका को कभी वजन की वजह से सुनने पड़ते थे ताने

परदे पर बनेंगी ऐसी जोड़ियां, बॉक्स ऑफिस पर ला सकती हैं सूनामी

एक फिल्म में 18 एक्टर, फिर फ्लॉप

साउथ के इस सुपरस्टार की हीरोइन बनेंगी नोरा

Click Here