बजट 100 करोड़ और कमाई 200 करोड़ लेकिन भाईजान की इस मूवी को फिर भी किया गया नापसंद
Image Credit: Twitter/@BeingSalmanKhan
सलमान की झोली में हिट और फ्लॉप फिल्मों का नाम शामिल हैं. लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म है, जिसने 200 करोड़ की कमाई तो की थी. लेकिन नेगेटिव रिव्यू ने फिल्म का नाम डूबो दिया था.
All Image Credit: Instagram/@sohailkhanofficial
इस फिल्म का नाम ट्यूबलाइट है, जो 100 करोड़ के बजट में बनी थी और 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. हालांकि फिल्म को समीक्षकों से रिव्यू बेहद नेगेटिव मिला था.
ट्यूबलाइट को लेकर कोमल नाहटा ने लिखा कि फिल्म में एंटरटेनमेंट की कमी है. फिल्म निराश करती है. तरण आदर्श ने भी तकरीबन ऐसा ही रिव्यू दिया था.
ट्यूबलाइट (2017) में सलमान के अलावा, सोहेल खान, जू जू और ओम पुरी थे. कबीर खान ने फिल्म को डायरेक्ट किया था.
सलमान खान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.