उर्वशी रौतेला के फैन्स का गजब सेलिब्रेशन, ब्रो के शो में परदे पर किसी ने फेंका दूध, कोई लुटाने लगा पैसा
All Image Credit: Instagram/@urvashirautela
उर्वशी रौतेला इन दिनों साउथ में खूब काम कर रही हैं. पवन कल्याण के साथ उनकी तेलुगू फिल्म ब्रो को बॉक्स ऑफिस पर गजब का रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ब्रो ने बॉक्स ऑफिस पर तीन दिन में लगभग 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
ब्रो में पवन कल्याण और साई धर्म तेज लीड रोल में हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला भी हैं.
ब्रो को समुथिरकानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में केतिका शर्मा और प्रिया प्रकाश वारियर भी हैं. साथ में उर्वशी भी हैं.
Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar
लेकिन उर्वशी रौतेला का भी फिल्म में अहम रोल है और इसी वजह से उनके फैन्स की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है.
इससे पहले उर्वशी रौतेला ने मेगाटस्टार चिरंजीवी के साथ 'वाल्तेयर वीरैया' के बॉस पार्टी गाने में नजर आई थीं.
उर्वशी रौतेला राम पोथिनेनी की अगली फिल्म में भी नजर आएंगी. इस तरह साउथ के साथ उनकी दोस्ती गहरी होती जा रही है.