बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनका शादीशुदा से चला अफेयर, एक तो हो गई थीं 7 महीने की प्रेग्नेंट

Heading 1

Image Credit: Instagram/@kanganaranaut

प्रियंका चोपड़ा
फिल्म डॉन की शूटिंग के दौरान प्रियंका-शाहरुख की नजदीकियां बढ़ गई थी. गौरी को पता चलने पर शाहरुख ने देसी गर्ल से दूरी बना ली.

Image Credit: Instagram/@priyankachopra

प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा का नाम पहले से शादीशुदा अक्षय कुमार संग भी जुड़ा. लेकिन ट्विंकल को जब इसकी भनक लगी तो अक्षय प्रियंका से दूर हो गए. 

Image Credit: Instagram/@priyankachopra


श्रीदेवी
श्रीदेवी का भी दिल चांदनी की शूटिंग के वक्त बोनी कपूर पर आ गया था. कहते हैं कि जब श्रीदेवी की शादी हुई तब वे 7 महीने की गर्भवती थीं.

Image Credit: Instagram/@sridevi.kapoor

रानी मुखर्जी 
रानी मुखर्जी का भी दिल एक समय में शादीशुदा गोविंदा के लिए धड़का था. हालांकि बाद में दोनों संभल गए और एक-दूसरे से दूरी बना ली. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@_ranimukerji

बारबरा मोरी
 बारबरा मोरी ऋतिक के साथ काइट्स में नजर आई थीं. इस दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Image Credit: Instagram/@delamori

रीना रॉय
 रीना रॉय का एक समय में शत्रुघ्न सिन्हा से नाम जुड़ा था. कहते हैं कि शादीशुदा होने के बावजूद शत्रुघ्न रीना रॉय के प्यार में पड़ गए थे.

Image Credit: Instagram/@reenaroy_mylove

कंगना रनौत 
वहीं कंगना रनौत का नाम आदित्य पंचोली से जुड़ चुका है. इस बात को खुद आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वाहब ने कंफर्म किया था.

Image Credit: Instagram/@kanganaranaut

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

शाहरुख खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं ये एक्ट्रेस

Click Here