कभी करते थे पत्नी के पैसों से गुजारा, आज करोड़ों के मालिक हैं ये 5 बॉलीवुड स्टार्स

Image Credit: Instagram/@pankajtripathi

Heading 1

गौरी एक हाई-फाई फैमिली से आती थीं, जबकि शाहरुख एक मिडिल क्लास फैमिली से नाता रखते थे. 

Image Credit: Instagram/@gaurikhan

संघर्ष के दिनों में गौरी ने शाहरुख का बहुत साथ दिया. वे शाहरुख के साथ पूरे परिवार का खर्च उठाया करती थीं. 

Image Credit: Instagram/@gaurikhan

भले ही परमीत सेठी बॉलीवुड में अपनी पहचान नहीं बना पाए, लेकिन अर्चना पूरन सिंह ने घर की पूरी जिम्मेदारी उठाई है. 

Image Credit: Instagram/@archanapuransingh

मनीष पॉल एक जाने-माने होस्ट और कॉमेडियन हैं. मनीष फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं. 

Image Credit: Instagram/@hirani.rajkumar

Image Credit: Instagram/@manieshpaul

मनीष ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि जब उनके पास पैसे नहीं थे, तब उनकी पत्नी ने घर खर्च चलाया था. 

Image Credit: Instagram/@manieshpaul

जब आयुष्मान खुराना फिल्मों में नहीं आए थे, तब उनकी पत्नी ताहिरा भी कॉलेज में टीचर का काम करके घर चलाने में मदद करती थीं. 

Image Credit: Instagram/@ayushmannk

पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनकी पत्नी मृदुला संपन्न परिवार से आती हैं. ऐसे में उनकी पत्नी ने एक समय में घर की जिम्मेदारी ली थी.

Image Credit: Instagram/@pankajtripathi

और देखें

सुनील दत्त की जान थे बेटे संजय दत्त, ये 7 तस्वीरें हैं सबूत

5 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो शादी से पहले बनीं मां

बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जिनमें खूब हुआ अपशब्दों का इस्तेमाल

फिट होने के बावजूद पैरों में लगातार हो रहा है दर्द, न करें इसे इग्‍नोर

Click Here