टीवी की ये खूबसूरत एक्ट्रेस 'Khatron Ke Khiladi 15' में आएंगी नज़र! Bigg Boss में भी दिखा चुकी हैं अपना कमाल
Byline: Aishwarya Gupta
09/03/2025
हर किसी को बिग बॉस खत्म होने के बाद रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का इंतजार रहता है.
Instagram@itsrohitshetty
अब यह शो नए सीजन के साथ बेहद जल्द वापसी करने वाला है. वहीं, कई स्टार्स का नाम इस शो से जुड़ने लगा है.
Instagram@itsrohitshetty
खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बिग बॉस के एक्स सदस्यों के नाम हैं.
Instagram@itsrohitshetty
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 की एक फेमस कंटेस्टेंट का नाम भी स्टंट रियलिटी शो में एंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए है.
Instagram@eishasingh
जी हां, वह कोई और नहीं बल्कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा सिंह हैं. बीते कुछ समय से उनका नाम रोहित शेट्टी के शो से जुड़ रहा है.
Instagram@eishasingh
ईशा सिंह को टीवी सीरियल 'इश्क का रंग सफेद', 'इश्क सुभान अल्लाह' और 'सिर्फ तुम' जैसे शोज में देखा जा चुका है.
Instagram@eishasingh
बता दें कि इससे पहले ओरी उर्फ ओरहान अवत्रामणि को खतरों के खिलाड़ी 15 का पहला कंफर्म सदस्य माना जा रहा है.
Instagram@itsrohitshetty
इसके अलावा, मेकर्स ने कई पॉपुलर स्टार्स को शो के लिए अप्रोच किया है. फिलहाल कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट आने का इंतजार है.
Instagram@itsrohitshetty
और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
बॉयफ्रेंड संग Celebrity Masterchef पहुंचीं Hina Khan, रिवील करेंगी शादी की डेट!
'बिग बॉस 17' फेम यूट्यूबर Anurag Dobhal ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, सामने आई क्यूट तस्वीरें
Click Here