क्या तीसरी शादी करने जा रहे हैं Karanveer Mehra? एक्टर ने खुद रिवील किए मैरिज प्लान्स
Byline: Aishwarya Gupta
08/03/2025
टीवी एक्टर करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के विनर रहे थे. शो जीतने के बाद एक्टर अभी तक चर्चा में बने हुए हैं.
Instagram@karanveermehra दरअसल बिग बॉस के घर में करणवीर महरा की एक्ट्रेस चुम दरंग संग खास बॉन्डिंग देखने को मिली थी. जो बाहर आकर भी बरकरार है.
Instagram@karanveermehra शो खत्म होने के बाद दोनों अक्सर कहीं न कहीं स्पॉट होते और आए दिन एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.
Instagram@karanveermehra अब हाल ही में एक इंटरव्यू में करणवीर महरा ने अपनी शादी के प्लान्स को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जिनकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
Instagram@karanveermehra इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में प्यार है और आप शादी के लिए तैयार है. तो उन्होंने कहा, "मैं खुश हूं और शादी के लिए मैं हमेशा तैयार हूं.."
Instagram@karanveermehra इसी दौरान करण ने चुम दरंग संग अपने रिश्ते पर भी बात की और कहा,"चुम और मैं अभी नए सिरे से शुरुआत कर रहे हैं."
Instagram@karanveermehra "धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं क्योंकि उसका भी एक पास्ट है, मेरा भी एक पास्ट है. साथ ही लोग भी कई बातें बनाते हैं. तो उससे कैसे निपटना है. ये भी हमारे लिए चुनौती होने वाली है."
Instagram@karanveermehra बता दें, एक्टर ने 2009 में देविका
मेहरा से शादी की थी. 10 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया. वहीं साल 2021 में करण ने दूसरी शादी निधि सेठ से की. लेकिन ये रिश्ता भी टिक नहीं पाया.
Instagram@karanveermehra और देखें
कौन है नरगिस फाखरी की बहन आलिया? जिस पर लगा एक्स बॉयफ्रेंड और दोस्त के कत्ल का इल्जाम
इस स्टार ने बीच में ही छोड़ा Laughter Chef 2! नाम जान हो जाएंगे हैरान
बॉयफ्रेंड संग Celebrity Masterchef पहुंचीं Hina Khan, रिवील करेंगी शादी की डेट!
'बिग बॉस 17' फेम यूट्यूबर Anurag Dobhal ने की गर्लफ्रेंड संग सगाई, सामने आई क्यूट तस्वीरें
Click Here