Byline: Aishwarya Gupta
Bigg Boss 18: सलमान खान ने खोले चाहत पांडे के सारे राज, एक्सपोज हुआ 5 साल का रिलेशनशिप!
05/01/2025
बिग बॉस 18 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है. सभी कंटेस्टेंट शो को जीतने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं.
Instagram@officialjiocinema इस बीच कंटेस्टेंट्स से जुड़े नए खुलासे भी हो रहे हैं. शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लेने वाली कशिश कपूर का एविक्ट हो गई हैं.
Instagram@officialjiocinema लेकिन अब शो के लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने एक ऐसा खुलासा किया जिसने घर के सभी सदस्यों को चौंका दिया.
Instagram@officialjiocinema दरअसल, चाहत पांडे को लेकर उनकी मां ने दावा किया था कि उनका आजतक कोई बॉयफ्रेंड नहीं था लेकिन सोशल मीडिया पर चाहत की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
Instagram@officialjiocinema इस तस्वीर में वे एक केक के साथ नजर आ रही हैं और केक पर लिखा हुआ है कि 'हमें 5 साल हो गए लव'. चाहत इस तस्वीर में काफी खुश लग रही हैं.
Instagram@officialjiocinema वहीं, इस तस्वीर को सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को दिखाया और चाहत से सवाल किया कि “आपकी मम्मी ने कहा था कि चाहत ऐसी लड़की नहीं है जो लड़कों के पीछे घूमती हो. अब ये फोटो क्या कहती है?”
Instagram@officialjiocinema सलमान खान के सवालों का जवाब देने में चाहत पांडे साफ झिझकती नजर आईं. तस्वीर सामने आते ही उनके चेहरे का रंग उड़ जाता है.
Instagram@officialjiocinema चाहत पांडे का सच सामने आने के बाद घर में माहौल और भी गर्म होता दिखा. लेकिन अब देखना होगा कि कौन-सा कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की कर पता है.
Instagram@officialjiocinema और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक
क्या होने वाली हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की वापसी? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस
Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट का टूटा विनर बनने का सपना! एलिमिनेट होने वाले का नाम जान लगेगा शॉक
Click Here