Byline: Aishwarya Gupta
Bigg Boss 18: दिग्विजय के बाद शो में हुआ डबल एविक्शन, घर से बेघर हुए ये दो कंटेस्टेंट्स, नाम जान उड़ जाएंगे होश
21/12/2024
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड्स में बहुत कुछ धमाकेदार देखने को मिला. हाल ही में दिग्विजय राठी घर से बाहर हो गए. उनके एविक्शन ने हर किसी को हैरान कर दिया.
Instagram@officialjiocinema
अब खबर आ रही है कि सिर्फ दिग्विजय ही नहीं, बल्कि दो और कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए हैं और शो में ट्रिपल एविक्शन देखने को मिला है.
Instagram@officialjiocinema
जी हां, दर्शकों के कम वोटो के चलते एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा को घर से एलिमिनेट कर दिया गया.
Instagram@itsedinrose
ऐसे में इस बार शो में दर्शकों को ट्रिपल एविक्शन देखने को मिलने वाला है. जिससे हर कोई हैरान हो रहा है.
Instagram@yamini.malhotra
बता दें कि 'बिग बॉस 18' में दिग्विजय राठी, एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा तीनों की ही वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी.
Instagram@itsedinrose
ऐसे में अब तीनों ही बाहर हो गए हैं. फैंस एडिन और यामिनी के एविक्शन से काफी खुश हो रहे हैं. वहीं, दिग्विजय राठी के एविक्शन से फैंस नाराज होते दिखें.
Instagram@officialjiocinema
एडिन और यामिनी के एलिमिनेशन पर नेटिजन्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि, "एडिन और यामिनी को बहुत पहले ही बेघर हो जाना चाहिए." तो किसी ने कहा "अब गेम फुल स्पीड में चलेगा".
Instagram@yamini.malhotra
इसके अलावा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें वरुण धवन शो में RJ 'बेबी जॉन' बनकर आए हैं और वे आते ही घर में मस्ती भरा माहौल बना देते हैं.
Instagram@officialjiocinema
और देखें
क्या 5वीं बार पिता बनेंगे फेमस यूट्यूबर Armaan Malik? करेंगे चौथे बच्चे का स्वागत!
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या बनीं जुड़वां बच्चों की मां, एक्ट्रेस ने शेयर की बच्चों की झलक
क्या होने वाली हैं टीवी सीरियल 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया की वापसी? फैंस के बीच बढ़ा सस्पेंस
Sidharth Shukla की बर्थ एनिवर्सरी पर Shehnaaz Gill के पोस्ट को देख क्यों हैरान रहे गए फैंस
Click Here